हादसों के नाम रहा आज का दिन, देखें प्रदेश में घटी दुर्घटनाओं की दिल दहला देने वाली तस्वीरें


उत्तर प्रदेश में मंगलवार को सुबह के कोहरे के साथ शुरू हुआ सड़क हादसों का सिलसिला शाम के अंधेरे तक जारी रहा। प्रदेश में आज का दिन सड़क हादसों के नाम रहा। कहीं घने कोहरे के कारण एक साथ कई वाहन आपस में टकरा गए तो कहीं मौत ने मां की गोद से मासूम को छीन लिया।


महराजगंज: मां की गोद से फिसलकर सड़क पर गिरी मासूम, पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचला, मौत
बृजमनगंज मार्ग पर मामी चौराहे के पास सड़क हादसे में एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल किसी रिश्तेदार के साथ अपनी मां की गोद में बैठकर बच्ची बाईक से कहीं जा रही थी। इसी बीच बाईक अनियंत्रित होने के कारण मासूम गोद से फिसलकर बाइक से नीचे गिर गई। इससे पहले कि कोई उसे उठा पाता, पीछे से आ रहा एक ट्रक मासूम को कुचलते हुए पार हो गया। बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया