मंदिर बनाने से ज्यादा पुण्य का काम है विद्यालय बनाना: डीएम

मंदिर बनाने से ज्यादा पुण्य का काम है विद्यालय बनाना: डीएम
सहजनवा/पिपरौली  । जिलाधिकारी के. विजेंद्र पांडियन ने कहा कि100 मंदिर बनाने से ज्यादा पुण्य का काम है एक विद्यालय बनाना । शहर के बच्चों से ग्रामीण अंचल के बच्चे कई गुना होनहार होते हैं। उन्होने उक्त बातें आईजीएल कंपनी द्वारा गोद लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरौली लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीएल कंपनी द्वारा किए गए विद्यालय के कायाकल्प का कार्य अति प्रशंसनीय है। परिसर को देखकर ऐसा लग रहा है कि पूरे मनोयोग से विद्यालय के कायाकल्प के कार्य को किया गया है। 
बताते चलें कि आईजीएल ने पिपरौली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय को गोद लेकर के उसमें पढ़ने वाले बच्चों की सुविधा के लिए लगभग 20लाख रपए खर्च करके विद्यालय की बुनियादी सुविधाओं को काफी शानदार बनाने का कार्य किया। जिसमें बच्चों को पढ़ने के लिए स्मार्ट क्लास,बेंच की व्यवस्था , 24 घंटे विद्युत आपूत्तर्ि की व्यवस्था,भोजन के लिए अलग से रूम का निर्माण, बच्चों की कंप्यूटर शिक्षा की व्यवस्था , सुंदर तरीके से वाल पेंटिंग जिस पर पर्यावरण एक्सप्रेसवे की ट्रेन का चित्र बनाकर उसमें उसी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का चित्र बनाया गया है। साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को आगामी तैयारियों के संदर्भ में जानकारी भी दी गई। आईजीएल के बिजनेस हेड एसके शुक्ल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में यह विद्यालय जिले के उच्चकोटि के प्राईवेट स्कूलों को भी कडीा टक्कर देगा। उन्होने बताया कि विद्यालय को 27 अगस्त को गोद लिया गया है ।
 उसके बाद 5 सितंबर को बच्चों का एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। 5 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक के बीच में शिक्षकों के प्रयास से इतनी शानदार बच्चों की प्रस्तुति से ऐसा लग रहा है कि शिक्षकों ने कड़ी मेहनत किया है। एस के शुक्ला ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन काशीपुर हेड अफिस से आए अश्वनी कुमार सिंह ने किया। 
विद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। 
इस दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा संजीव रंजन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सरनीत कौर ब्रोका, बीएसए बी एन सिंह,चैंबर आफ इंडस्ट्रीज के महासचिव प्रवीन मोदी, तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा, वीडीओ सीपी कुशवाहा, प्रधान देवी शरण, दिलीप यादव आईजीएल के बीएम शर्मा, शैलेंद्र चंद, शैलेंद्र पांडेय, राजकुमार द्विवेदी, आशीष कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे । 
कार्यक्रम मे शिक्षकों के साथ-साथ पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक मौजूद रहकर बच्चों का हौसला अफजाई कर रहे थे।