दीपावली और छठ पर चलेंगी 92 स्पेशल बसें, यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग की सौगात
गोरखपुर। दीपावली और छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग ने गोरखपुर रीजन में 92 स्पेशल बसें चलाने का फैसला किया है। इन बसों का संचालन 22 अक्तूबर से दो
नवंबर तक दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज के साथ आसपास के जिलों के लिए किया जाएगा। सोमवार को विभाग ने स्पेशल बसों का रूट चार्ट जारी कर दिया है। एसी और साधारण दोनों बसें यात्रियों की सहूलियत के लिए चलाई जाएंगी।
क्षेत्रीय प्रबंधक डीवी सिंह ने बताया कि त्योहारों के दौरान दिल्ली, कानपुर और लखनऊ में ड्राइवर और कंडक्टरों के मनमानी की शिकायतें मिलीं हैं। ये घर पहुंचने की जल्दी में खाली बसें ही लेकर चल देते थे। इसलिए इस बार आनंद विहार, आलमबाग, कैसरबाग और कानपुर के झकरकट्टी में गोरखपुर परिवहन निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो यात्रियों को अपने क्षेत्र की बसों में बैठने में मदद करेंगे। त्योहार में जब तक स्पेशल बसों का संचालन होगा तब तक ये कर्मचारी तैनात रहेंगे। गोरखपुर रीजन में गोरखपुर,राप्तीनगर, देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, निचलौल, सोनौली, पडरौना डिपो शामिल हैं। सभी डिपो से बसों का संचालन होगा।
दीपावली और छठ पर चलेंगी 92 स्पेशल बसें, यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग की सौगात